उरई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75वीं वर्षगांठ पर डकोर विकास खंड की पड़ुरी गांव में पंचायत भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खासतौर से महिलाओं ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर महिलाओं ने गुलगुले बनाकर अतिथियों और ग्रामवासियों को खिलाए व उनके साथ जन्मदिन की खुशियां सांझा कीं। महिलाओं ने ढोलक मजीरों की धुन पर बधाई के पारंपरिक गीत गाये और नृत्य प्रस्तुतियों से प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एमएलसी अविनाश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी का पूरा जीवन समर्पण, सेवा और राष्ट्र निर्माण का प्रेरक उदाहरण हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि आज का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं न केवल घर-परिवार बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव की वाहक हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों में महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर गांव के विकास और स्वच्छता की दिशा में अतुलनीय कार्य करेगीं। कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, प्रेमवती, शिववती, रुखसार, नगीना, पुष्पा, सोना, गुलशन, रुबीना, अनीता, सुनीता, चांदनी, श्याम प्रताप सिंह, मनीष चौहान, राजाबाबू पाल, रामकुमार जादौन, अभय तिवारी, गोपाल यादव, रामकुंवर, शिवकुमारी, तारा देवी, भगवान सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक रोहित त्रिपाठी (रानू अकोढ़ी) ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सरकार द्वारा महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। उपस्थित ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य, सफल और सुदीर्घ जीवन की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और सेवा के संकल्प के साथ हुआ।







Leave a comment