उरई। पास्को एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के सतत दबाव के चलते कालपी पुलिस द्वारा किये जा रहे कटिबद्ध प्रयासों के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ध्यान रहे कि कालपी कोतवाली में नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार के दर्ज मुकदमें में वांछित 21 वर्षीय अनुज यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम दिदौर थाना पूराकलां जनपद ललितपुर को गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से तलाशा जा रहा था। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में तेजी लाने के लिए उन पर इनाम घोषित करने की रणनीति अख्तियार किये हुए हैं। इनामी अपराधियों के बारे में वे हर रोज संबंधित थानों से पूंछतांछ करते रहते हैं। इस दबाव का नतीजा है कि कोई थाना चिन्हित अपराधियों को लेकर ढील नही बरत पाता।
कालपी थाने का वांछित अपराधी अनुज भी इसी दायरे में था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। बुधवार को कालपी पुलिस की पैनी सुरागरशी के चलते अनुज के ठिकाने का पता मिल गया। जहां जाकर दबिश दी गयी जिसमें उसे भागने का मौका नही मिल पाया। चालान करके उसे जेल में दाखिल करा दिया गया है।







Leave a comment