लखनऊ। 10 जिलों के पुलिस प्रमुख सहित 16 आईपीएस अधिकारी बदल दिये गये हैं। जालौन जिले के रहने वाले हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी बना दिया गया है। वैभव शर्मा की रुपये लेकर थाना देने की लिस्ट में शामिल रहे हेमराज मीना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। पड़ोसी जनपद औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के पद पर स्थानांतरित कर दिये गये हैं। अभी तक पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में उपायुक्त का दायित्व संभाले अभिषेक भारती का पुलिस अधीक्षक औरैया की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलों के पुलिस प्रमुख के स्तर पर आज एक बड़ी बदली को अंजाम दिया गया। कई पुलिस अधीक्षक फिलहाल डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किये गये हैं। जिनमें आजमगढ़ एसएसपी हेमराज मीना के अलावा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा और देवरिया के चर्चित पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक, एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन को पुलिस अधीक्षक देवरिया, सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक हरदोई, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, एसपी प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार को एसएसपी आजमगढ़ और केशव कुमार पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बनाया गया है।
प्रयागराज में चौथी वाहिनी के सेना नायक मनीष कुमार शांडिल्य को पुलिस कमिश्नरेट, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा को प्रोन्नत कर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के उप सेना नायक सर्वेश कुमार सिंह को पदोन्नत कर प्रयागराज स्थित चौथी वाहिनी पीएसी का सेना नायक बना दिया गया है।







Leave a comment