उरई। कुठौंद, गोहन और कोंच थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के बारे में सुरागरशी करते हुए कुठौंद पुलिस और स्वॉट टीम के हाथ एक ऐसे अतंर्राज्जीय गिरोह के गिरेबां तक पहुंच गये जो काफी समय से न केवल जिले में बल्कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जनपदों में अपनी वारदातों से पुलिस को छकाये हुए था। पूंछतांछ में उसने कई जिलों की वारदातों का चिटठा उगला है। संबंधित जिलों को सूचना देकर इनके बयानों की तस्दीक करायी जा रही है। पकड़े गये बदमाशों से सोना, चांदी और नगदी की अच्छी खासी बरामदगी हुई है। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने इस उपलब्धि को लेकर प्रोत्साहन के लिए कुठौंद पुलिस और स्वॉट टीम को अपनी ओर से 20 हजार रुपये नगद पारितोषक के रूप में देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने हर बड़े अपराध को प्राथमिकता सूची में दर्ज कर उनके खुलासे के प्रयासों की प्रगति के लिए संबंधित थानों और एजेंसियों से नियमित पूंछतांछ करने की जो रणनीति अपना रखी है उसके चलते अपराधियों के लिए हाथ आजमाकर सुरक्षित भाग निकलने की गुंजाइश पर लगभग विराम चिन्ह लग गया है। कोंच, गोहन और कुठौंद थाना क्षेत्र की एक जैसी चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वॉट टीम को साथ लगाकर इसी तरह के जोर का प्रयोग कर रखा था। इस ऑपरेशन में जो भी तथ्य जुटाये जाते थे उनकी रोजाना समीक्षा करके उनके द्वारा टीम को कारगर टिप्स दिये जाते थे। इसके कारण पड़ताल सटीक दिशा में आगे बढ़ती गयी और उक्त वारदातों में संलिप्त आरोपियों के चिन्हित होते ही उनकी घेराबंदी का प्लान बनाया गया और आज कुठौंद क्षेत्र में गिरोह सरगना सहित आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास से 56 ग्राम सोना, 1 किलो 450 ग्राम बाजार में साढ़े आठ लाख रुपये के लगभग मूल्य की चांदी, 1 लाख 38 हजार 400 रुपये नगद, 2 तमंचा व चार चाकू और सेंध लगाने के उपकरण बरामद हुए। यह गिरोह मोटर साइकिलों से अपने ऑपरेशन पर निकलता था। गिरफ्तारी के समय इनके पास से मोटर साइकिल भी बरामद हुयी है। बदमाशों की संख्या के बारे में एसपी ने कहा कि दबिश के समय वे आठ की संख्या में थे लेकिन दो भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है। पूंछतांछ में आरोपियों ने मध्य प्रदेश के भिंड, निवाड़ी, छतरपुर व राजस्थान के बालाजी में लूट एवं चोरी की घटनाएं कबूली हैं। जिनके बारे में संबंधित जिलों से जानकारी मांगी जा रही है। सभी आरोपियों का पहले से लंबा-चौड़ा क्रिमिनल रिकार्ड है।
गिरफ्तार आरोपी
1- सुरेंद्र राजपूत निवासी बरखेड़ा थाना जलालपुर जिला हमीरपुर (गिरोह सरगना) कुल दर्ज मुकदमे 8
2- अनिरुद्ध उर्फ मामा उर्फ राजा निवासी ग्राम ऐकों थाना कुठौंद जिला जालौन दर्ज मुकदमे 2
3- धर्मेद्र उर्फ लल्ला निवासी महेरा थाना बिबार जिला हमीरपुर कुल दर्ज मुकदमे 5
4- प्रदीप उर्फ नन्ना निवासी ऐर थाना डकोर जिला जालौन कुल दर्ज मुकदमे 7
5- शिवम चौहान निवासी कुकरगांव थाना कोतवाली उरई कुल दर्ज मुकदमे 1
6- सत्येंद्र राजपूत निवासी पुरैनी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर दर्ज मुकदमे 1
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कुठौंद अरुण कुमार राय उनकी और स्वॉट टीम को 20 हजार रुपये का नगद पारितोषक प्रदान किया। पत्रकार वार्ता में एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा भी उपस्थित रहे।







Leave a comment