व्यापार उद्योग बंधु की बैठकें साबित हो रही ढपोरशंखी, हर बार दोहराई जाती हैं वही समस्यायें


उरई। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में व्यापार एवं उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के हल के लिए संबंधितों को निर्देश दिये।
प्रत्येक माह होने वाली व्यापार एवं उद्योग बंधु समिति की बैठक के बावजूद इनसे जुड़ी योजनाओं में लाल फीताशाही का प्रकोप कम होने का नाम नही ले रहा। आज बैठक में बैंकों को फिर विभिन्न रोजगार योजनाओं के स्वीकृत मामलों में समय से ऋण वितरण के लिए डांटा गया। बिजली विभाग की भी क्लास ली गयी जो सुविधा शुल्क के चक्कर में कनेक्शन व लोड वृद्धि के आवेदनों को आगे नही बढ़ने दे रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की भी मनमानी सामने आयी। औद्योगिक आस्थान में सर्विस रोड के निर्माण को विभाग अटकाये हुए है। तमाम दबाव के बाद लोक निर्माण विभाग ने इसका आधा-अधूरा प्रस्ताव रखा जिस पर जिलाधिकारी बिफर पड़े।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बैठक में आटा टोल को खत्म करने का मुददा उठाया। उन्होंने कहा कि यह टोल निर्धारित दूरी के पहले ही स्थापित कर दिया गया है जिससे गैर कानूनी है। फिर भी इस टोल को क्यों नही हटाया जा रहा।
अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की। मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, वाणिज्यकर उपायुक्त अमित यादव, उद्योग व्यापार मंडल के संतोष गुप्ता और हाथ कागज उद्योग के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts