उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरगायां में गुरुवार को देर शाम तेज रफ्तार कार ने पढ़ाई करके घर लौट रहीं तीन छात्राओं को रौंद दिया जिनमें से एक की मौत हो गयी।
मृतका रघुवीर कुशवाहा की पुत्री बताई गयी है। एक और छात्रा हाकिम कुशवाहा की पुत्री की हालत भी गंभीर है जिसे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर ले जाया गया है। तीसरी छात्र शंकर जाटव की पुत्री का इलाज उरई मेडिकल कालेज में चल रहा है।






Leave a comment