उरई। जिलाधिकारी ने चौरसी मोड़ पर बन रहे आवासीय तहसील भवन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन तहसील, तहसील के आवासीय भवन और मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 50 बैड के क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक का निरीक्षण किया। सभी कार्यों में शिथिलता मिलने पर उन्होंने घोर अप्रसन्नता प्रकट की।
जिलाधिकारी ने कहा कि तेजी से निर्माण के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाये जिससे समय की बर्बादी न हो और निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजनाएं पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कोई समझौता स्वीकार नही किया जायेगा। प्रत्येक कार्य मानक के अनुरूप किया जाये।







Leave a comment