उरई। कदौरा थाना क्षेत्र में 22 दिसम्बर 2023 को एक बस में पति के साथ सफर कर रही महिला का सूटकेस खोलकर उसमें रखे रुपये व जेवरात चोरी कर लिए गये थे।
कदौरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष एके सिंह ने पीड़ित के उनसे मिलने पर इस मामले में दुर्लभ कर्तव्य निष्ठा दिखाई। बस से उक्त दंपत्ति रिश्तेदारी में हमीरपुर जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे जब यह घटना हुई। इस कारण यह स्पष्ट नही था कि अभियुक्त ने किस थाना क्षेत्र में उन्हें अपना शिकार बनाया था। फिर भी एके सिंह ने मामले को टालने की बजाय अपने थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की।
दंपत्ति से उन्होंने संदिग्ध का क्लू लिया और उस पर छानबीन को आगे बढ़ाते हुए चोरी का सटीक पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त कर ली। तत्कालीन थानाध्यक्ष एके सिंह जो कि वर्तमान में आटा थाने का प्रभार संभाले हुए हैं उक्त प्रकरण में सारे साक्ष्य इतने तारतम्य के साथ अदालत में प्रस्तुत किये कि अभियुक्त को बच निकलने की कोई गुंजाइश नही रह गयी। शुक्रवार को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कालपी ने अभियुक्त जयवीर पुत्र छुब्बलाल निवासी ग्राम रमऊपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात को प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर जेल में बितायी गयी अवधि का समायोजन करते हुए 6 माह के कारावास से दंडित कर दिया।






Leave a comment