उरई। कालपी बस स्टैण्ड पर 29 अगस्त की रात हुए तांडव की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गयी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने घटना के बारे में जानकारी रखने वालों से कहा है कि वे इस बारे में उन्हें लिखित या मौखिक रूप से तथ्यों से अवगत करा सकते हैं। अगर जानकारी देने वाले को अपना नाम सार्वजनिक नही करना है तो उसकी गोपनीयता बनाये रखी जायेगी।
मजिस्ट्रीयल जांच में 30 अगस्त 2025 को प्रकाशित उरई में युवती का वीडियो बनाने पर बबाल, बस स्टैण्ड पर मारपीट होती रही पास से निकल गयी पीआरवी, उरई मेें बस में सवारी बैठाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, उपद्रव के बाद दो बाइकें फूंकी शीर्षक से प्रकाशित खबरों और प्रश्नगत घटना एवं घटना को साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश के प्रत्येक पहलू को शामिल किया गया है। उक्त बिंदुओं पर जानकारी रखने वाले बयान दर्ज कराकर सहयोग करें।







Leave a comment