जालौन-उरई। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में रजिस्ट्रार, कानूनगो, भू-लेख पटल, खतौनी कक्ष, आय-जाति प्रमाण पत्र पटल सहित विभिन्न पटलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आरसीसीएमएस पोर्टल के निरीक्षण में एक भी बैमाना लंबित न मिलने पर पटल सहायक को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये।
खतौनी कक्ष में पहुंचे जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद किया। हालांकि तब तक किसान प्रशिक्षित हो चुके थे। उन्होंने अतरिक्त शुल्क लिये जाने को नकार डाला। आईजीआरएस पोर्टल के निरीक्षण में तीन आवेदन पैडिंग मिले। किंतु कोई भी आवेदन डिफाल्टर की श्रेणी में नही था। उन्होंने लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जिस कक्ष में आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं वहां स्पष्ट सूचना अंकित नही है। जिलाधिकारी ने एसडीएम से कहा कि उसी दिन वाल पैटिंग कराई जाये तांकि आम जनता को तुरंत जानकारी मिल सके कि इस कक्ष में आय एवं जाति प्रमाण पत्र तैयार किये जाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, नायब तहसीलदार गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।







Leave a comment