जालौन-उरई। तहसील सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का रैला उमड़ा। दोनों अधिकारियों ने प्रत्येक फरियादी से सहानुभूति पूर्वक वार्ता की और संबंधितों को उनके प्रार्थना पत्रों का गंभीरता और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।
डीएम और एसपी की उपस्थिति होने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अधिक परिणाम परक होता है। इसी के दृष्टिगत जिले के दोनों सीनियर अधिकारियों का रोस्टर जिस तहसील के लिए तय होता है उस तहसील में पीड़ितों की बाढ़ आ जाती है। आज के तहसील दिवस में यहां 45 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर त्यौहारों और पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई व पूजा-आराधना के समय बिजली पानी की निर्बाध व्यवस्था बनाये रखें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर रविवार से मिशन शक्ति 05 का आगाज विधिवत हो रहा है जिसकी व्यापक तैयारियां की गयी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा बनायी गयी है जिसमें सभी 12 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित होगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी दीपक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, उपजिलाधिकारी विनय मौर्य आदि मौजूद रहे।







Leave a comment