उरई। न्यायिक अधिकारियों ने राठ रोड पर संचालित वृद्धा आश्रम और लहारियापुरवा मोहल्ला स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर निरीक्षण टीम को कोई खामी नही मिली। नियमित निरीक्षण से व्यवस्थायें चुस्त-दुरुस्त रहने की बानगी से निरीक्षण टीम उत्साहित नजर आयी।
निरीक्षण टीम में अपर जिला जज प्रथम सतीश चंद्र द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पारुल पमार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे शामिल थे। न्यायिक अधिकारियों ने भविष्य में भी इसी प्रकार की व्यवस्थायें रखी जाने की अपेक्षा की।







Leave a comment