उरई। एट थाना क्षेत्र में पिण्डारी के पास टूरिस्ट परमिट की बस के टक्कर मारने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको कई जगह फ्रैक्चर हुआ है। घटना के बाद चालक ने बस भगा ले जाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पीछा करके एट टोल पर उसे पकड़ लिया।
जखौली निवासी अभिषेक पटेल बाइक से जा रहा था तभी पीछे आ रही शताब्दी ट्रैवल्स की बस ने उसे टक्कर ठोंक दी। जिससे अभिषेक की दो जगह से हडडी टूट गयी। इस बीच शताब्दी का चालक बस लेकर भागा तो राहगीरों ने उसका पीछा कर लिया। एट टोल पर बस को पकड़ लिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। बस को थाने में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस ने अभिषेक को एंबुलेंस कॉल करके जिला अस्पताल भिजवा दिया।






Leave a comment