उरई। दिल्ली यूनीवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिली बड़ी सफलता का जश्न यहां भी मनाया गया। नगर पालिका परिषद के पास जुटे विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत छात्रों में राष्ट्रवादी विचार धारा के मजबूत होने का संकेत है।
विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दूसरे छात्र संगठनों से अलग ज्ञान, शील, एकता के नारे में विश्वास करने वाला अनुशासित संगठन है। जो छात्र ऊर्जा के सदुपयोग में विश्वास रखता है। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी छोड़ी गयी।






Leave a comment