उरई। सिरसा कलार थाने में शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किये गये लोगों पर थर्ड डिग्री के इस्तेमाल की शिकायतों के मददेनजर पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने रविवार को उक्त थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
यह भी खबर है कि इस मामले में पीड़ित पक्ष ने लखनऊ में मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत की थी जिसके बाद प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर उक्त दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर और बड़े कदम उठाये जानेकी संभावना है।
इसके अलावा हाल ही में कोंच के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर साइबर क्राइम थाना में अतिरिक्त निरीक्षक बनाये गये विजय कुमार पाण्डेय डकोर थाना के लिए इसी पद पर स्थानांतरित कर दिये गये हैं जबकि डकोर के थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिए गए हैं | गैर जनपद से आमद कराने वाले अजय कुमार पाठक को साइबर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।उरई कोतवाली की मंडी चौकी के प्रभारी दिलीप मिश्रा को कोंच कोतवाली की सागर चौकी का , बोहद्पुरा के हल्का इंचार्ज संतोष यादव को कैलिया थाना और सागर चौकी के राजकुमार चौधरी को नदीगांव थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है | 20 महिला आरक्षकों को मिशन शक्ति 5 के संचालन के क्रम में विभिन्न थानों में भेजा गया है।
इसी कड़ी में 11 मुख्य आरक्षी भी इधर से उधर किये गये हैं।







Leave a comment