उरई। मिशन शक्ति 5 के तहत रविवार को आरोग्य मंदिरों व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेलों में हलचल बढ़ गयी जब जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण की खबर मिली। जिलाधिकारी ने बघौरा, उमरारखेड़ा व कांशीराम कालौनी स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर मेला आयोजन में डाक्टरों और कर्मचारियों की गंभीरता को परखा।
इस दौरान उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से फीड बैक लेने के लिए संवाद किया। रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल करके संबंधितों से पूंछा कि दिये गये उपचार से वे संतुष्ट हैं या नही। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से कहा कि वे मुख्यमंत्री जी की इस व्यवस्था को देखें जिसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मरीजों को जांच, निदान और दवाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। अपने आप में यह स्वास्थ्य की अत्यंत पूर्ण आयोजना है जिससे तमाम मरीज अपने घर के आसपास ही लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा भी जिलाधिकारी के साथ थे।







Leave a comment