उरई। कोतवाली क्षेत्र की राजेंद्र नगर चौकी के दरोगा रामशंकर तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
प्राप्त विवरण के अनुसार राजेंद्र नगर चौकी इलाके में एक मकान को लेकर चल रहे विवाद के दौरान उप निरीक्षक रामशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक पक्ष के लोगों को न केवल अपशब्द कहे बल्कि जूतों से पीटने तक की धमकी दे डाली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गयी है। बताया गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a comment

Recent posts