उरई : रविवार की दोपहर अपनी रसोई में सुखप्रदाय बिल्डर्स के संचालक संजय गुप्ता ने पहुंचकर अपने पिता समाजसेवी व कर्मयुग प्रकाश अख़बार के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र गुप्त की 93 वीं जयंती पर गरीब व जरूरमंदो को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर सुखप्रदाय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। श्री गुप्ता के अनुसार पिता की जयंती पर यहां आकर उन्होंने भोजन सेवा की। कहा कि भूखों को भोजन कराने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ बुजुर्गों के साथ अनुभव सांझा करने का मौका मिलता हैं, बल्कि उनका आशीर्वाद भी मिलता है। खासकर तीज त्योहारों पर विशेषकर ध्यान दिया जाए, इससे उन्हें अपनेपन का एहसास बना रहें। इससे पहले दिवंगत पिता स्वर्गीय रमेशचंद्र गुप्त को जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, दीपेश हिंगवासिया, रामऔतार बाबू जी, लोचन महेश्वरी, संचय गुप्त, मनीष गुप्त, हरीशंकर गुप्ता व राजेंद्र गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि समाज सेवा ही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि जयंती पर इस तरह का आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। सुखप्रदाय बिल्डर्स के संचालक संजय गुप्त ने संकल्प लिया कि हर वर्ष जयंती पर इसी प्रकार जरूरतमंदों की सेवा कर पुण्य कार्य करते रहेंगे। जयंती में शामिल लोगों ने भी परिवार की इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर शीतल सिंह सेंगर, कामतानाथ वर्मा, राजीव द्विवेदी,मिथलेश कुमार तिवारी रिनिया, दुर्गेश कुमार, रामकुमार आदि लोग मौजूद रहे।







Leave a comment