डेढ़ किलो से अधिक गांजा के साथ एक और तस्कर दबोचा


उरई। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे अवांछनीय तत्वों की धरपकड़ के चलते ऐसे लोग चैन की नींद नही सो पा रहे हैं। बुधवार को उरई कोतवाली पुलिस ने इस क्रम में गांजा के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम करसान निवासी 24 वर्षीय अभिषेक प्रजापति पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति पुलिस की आकस्मिक चैकिंग के दौरान हत्थे चढ़ गया। इसके सामान की जब चैकिंग की गयी तो 1 किलो 700 ग्राम गांजा का पैकेट इसके पास से मिला। मादक पदार्थ दृव्य अधिनियम के तहत इसका चालान कर दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts