उरई। पंचायत, ग्राम चिकित्सालय, कोटा फैक्ट्री जैसी वेब सीरीज बनाने वाली कंपनी टीवीएफ की एक और धमाकेदार वेब सीरीज सिक्सर-2 बुधवार को रिलीज हो गयी। इसमें उरई के नामी-गिरामी कलाकार मानसिंह करामाती ने एक खास किरदार निभाया है।
सिक्सर एमएक्स प्लेयर और अमेजन प्राइम पर फ्री स्ट्रीमिंग में सिक्सर-2 की लाचिंग के बाद मानसिंह करामाती से उनके रोल आदि को लेकर फोन पर बातचीत हुई। सिक्सर-2 के निर्देशक दिव्यांशु मल्होत्रा और चैतन्य कुंभकोणम हैं। मान सिंह करामाती ने इसमें रवि नाम के गुंडे का किरदार निभाया है। जिसमें उन्होंने जीवंत अभिनय किया है। आशा है कि दर्शकों का बहुत प्यार उनको मिलेगा।
मानसिंह ने बताया कि उनकी एक और फिल्म की शूटिंग नासिक में चल रही है। मानसिंह इस समय कई नामचीन दर्शकों के साथ काम कर रहे हैं। प्रकाश झा के साथ भी उनकी एक फिल्म आ रही है। अनुराग कश्यप निर्देशित बंदर, मुंगेरी लाल की पोस्ट आदि में भी उनको अपने अभिनय का कमाल दिखाने का मौका दिया गया है। उनका कहना है कि अथक प्रयास और खुद के काम की गलतियों को निकालना और उनमें सुधार करना हमेशा उनके दिमाग में रहता है। वे अपने मित्रों जितेंद्र चौधरी, आईईआरएस सौरभ परिहार, संदीप, छोटू नेवी, अनिल और अपनी मां विमला देवी व भाई मलखान और अमर सिंह का सहयोग भी वे अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं।







Leave a comment