उरई। रिनियां रेलवे फाटक के पास मंगलवार को देर रात ट्रेन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की कुचलकर मौत हो गयी। मृतक मूल रूप से कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा का रहने वाला सोनू था। जो मोहल्ला उमरारखेरा में पत्नी पूजा और दो छोटे बच्चों के साथ किराये से रह रहा था।
मंगलवार की रात वह खाना खाकर टहलने के लिए निकला तभी यह हादसा हो गया। सुबह होने पर जब राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को बताया तब हादसे का पता चला। घर के लोगों का बुरा हाल है।






Leave a comment