रामपुरा-उरई : विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत रजपुरा पुल से पचोखरा बम्बा को नहर विभाग द्वारा पक्का बनाने का काम कराया गया है। पचोखरा के निवासी कुलदीप ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कुलदीप ने बताया कि निर्माण में रेत की जगह डस्ट और जीएसबी का प्रयोग किया गया और निम्न गुणवत्ता की सीमेंट का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायत के दौरान जाँच की जिम्मेदारी सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार (बन.प्र.2) को दी गई थी। लेकिन जाँच अधिकारी ने बिना शिकायतकर्ता को जानकारी दिए ही कार्य को उच्च स्तर का बता दिया।
कुलदीप ने इसके बाद जाँच अधिकारी से GPS फोटो की मांग की और अपनी मौजूदगी में पुनः जाँच कराने की माँग मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कर दी।
इस मामले में जाँच अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है और जाँच जेई द्वारा कराई गई थी। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पुनः जाँच कराई जाएगी।






Leave a comment