एसपी की कसावट से 25 हजार का इनामी एक और बदमाश पुलिस गिरफ्त में


उरई। कदौरा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी एक मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने अभियुक्त सोनू निवासी समसी के खिलाफ तमाम संगीन अपराधों को देखते हुए किसी भी तरह उसे गिरफ्तार कर जेल में डालने का टास्क कदौरा के थानाध्यक्ष को दिया था। इस काम में पुलिस का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने सोनू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।
नतीजतन पुलिस युद्ध स्तर पर सक्रिय थी। आज कदौरा एसओ को उसकी कानाखेड़ा में उपस्थिति का पता चला तो वे बिना मौका गंवाएं खामोशी से उसके पास पहुंच गये। उन्होंने उपलब्ध पुलिस फोर्स का घेरा बनाकर उसके आसपास जमा कर दिया। जैसे ही वे उसके सामने पहुंचे घबराकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन चारों तरफ पुलिस देखकर उसने हथियार डाल देने में ही गनीमत समझी। उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां चालान की औपचारिकता पूरी की गयी और इसके बाद उसे जेल रवाना कर दिया गया।

Leave a comment

Recent posts