उरई। उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ के सभापति वीरू साहनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें सहायक निदेशक मत्स्य गिरीश त्रिपाठी ने विभाग में संचालित योजनाओं और उनकी प्रगति के बारे में अवगत कराया।
त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 38 निबंधित समितियां हैं जिसमें से कुल 3 निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिलास्तरीय समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों की रेंडमाइज्ड सूची निदेशालय को भेज दी गयी है। सभापति ने कहा कि इन योजनाओं में चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता से हो।
निषादराज वोट सब्सिडी योजना के बारे में सभापति जी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु दिनांक 14 अगस्त 2025 तक विभागीय पोर्टल खोला गया था। जिसमें जनपद को नाव वितरण हेतु 13 आवेदन का लक्ष्य आवंटित किया गया था जिसके सापेक्ष 33 आवेदन प्राप्त हुए। इसकी रेंडमाइज्ड सूची भी निदेशालय को भेजी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि जनपद को दो मोपेड वितरण हेतु आवेदन लक्ष्य आवंटित किया गया था। इसमें भी चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सूची निदेशालय को प्रेषित की जा चुकी है।
सभापति वीरू साहनी ने निर्देशित किया कि मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में कैंप लगाकर लोगों को अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि निमय विरुद्ध बनी समितियों को निरस्त कराया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, लीड बैंक मैनेजर अनुराग सक्सेना और कई मत्स्य पालक उपस्थित रहे।







Leave a comment