उरई। निरीक्षण भवन में महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और उन्हें बाल वाटिका के रूप में विकसित किया जाये।
मंत्रीजी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रेकर पर नियमित फीडिंग, अनुपूरक पुष्टाहार का शत-प्रतिशत वितरण और केंद्रों के सुचारू संचालन की हिदायतें जारी की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी, सीडीपीओ विमलेश आर्या व अंजली अग्रवाल, मुख्य सेविका, कमलेश सोनी, चंद्रप्रभा खरे, सीमा निरंजन, सीमा सहाय, ऊषा यादव तथा ब्लाक समन्वयक आदर्श तिवारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।







Leave a comment