ओडीए में सजी मानचित्र अदालत, नये नक्शे दाखिल, पुराने नक्शों में सुधार


उरई। उरई विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में मानचित्र निस्तारण एवं समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 48 लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान 4 समन मानचित्र दाखिल किये गये तथा पहले से जमा कराये गये 12 समन मानचित्रों में ड्राइंग सुधार और भू-स्वामित्व संबंधी अभिलेख प्राप्त कराये गये। आपत्तियों की निराकरण के लिए स्थलीय जांच एवं गणना कराने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया गया।
सत्र के दौरान कुल 15 वाद प्रकरणों की सुनवाई विकास प्राधिकरण के सचिव परमानंद यादव ने की। प्राधिकरण अभियंता एवं पटल सहायक भी उपस्थित रहे। सचिव ने सभी निर्माण कर्ताओं और विकास कर्ताओं से अपील की कि वे उरई विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में किसी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र स्वीकृत करवाकर ही काम का प्रारंभ करें। अन्यथा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts