उरई। पुलिस के आराम मुद्रा में आते ही बदमाश अपनी कारगुजारी से जता देते हैं कि इतनी कार्रवाइयों और एनकाउंटर के बावजूद लोगों की जानमाल की सुरक्षा के प्रयासों में ढील मंहगी पड़ सकती है। माधौगढ़ थाना क्षेत्र के भगवानपुरा निवासी किसान पर एक्टिवा से घर लौटते समय बदमाशों द्वारा लूटने के लिए तलवारों के वार से अंजाम दी गयी घटना इस निष्कर्ष की गवाही देती है।
बताया जाता है कि भगवानपुरा निवासी राजू पाल (50वर्ष) के साथ यह घटना तब हुई जब वे एक्टिवा से घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में रामकुमार मिश्रा के खेत के पास तीन बाइक सवार उनका रास्ता रोकने के लिए सामने आ गये। उनमें से एक ने राजू पर तलवार से हमला कर दिया। सिर पर तलवार गिरने से बचाने के लिए राजू ने हाथ आगे किया तो उसका हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया। घटना से घबराये राजू के शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। बदमाशों की तलाश जारी है।






Leave a comment