लखनऊ। सीतापुर के चर्चित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को आखिर प्रदेश सरकार को मजबूरन निलंबित करना पड़ गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गैर हाजिर रहने वाली अपनी चहेती शिक्षिका की उपस्थिति लगाने के लिए उनके स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दबाव डाला तो प्रधानाध्यापक बीएसए कार्यालय पहुंच गये। जहां उनकी और बीएसए की पहले तूं-तूं मैं-मैं हुई इसके बाद प्रधानध्यापक ने बैल्ट निकालकर दफ्तर में ही बीएसए की पिटाई कर डाली। यह मामला सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित हुआ था।
बाद में पिटाई को लेकर प्रधानाध्यापक जेल भेज दिये गये तो शिक्षकों ने हड़ताल कर दी। उनकी मांग थी कि बीएसए के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये। मामला बढ़ता देख शासन ने आज आखिरकार बीएसए को निलंबित कर दिया।







Leave a comment