उरई। कालपी में पुलिस ने फिर आतिशबाजी के एक बड़े भण्डारण को जब्त किया है। इस सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि दशहरा और दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत आतिशबाजी से होने वाले हादसो पर नियत्रंण के लिए पुलिस को सभी थानों में युद्ध स्तर पर सक्रिय कर दिया गया है। रविवार को कालपी के मोहल्ला टरननगंज में कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आतिशबाजी की दुकान में छापा डाला जिसमें पटाखा की 23 पेटियां व 19 बोरी जब्त की गयी। मौके पर पकड़े गये अब्दुल आमिर व नाजिर निवासी मोहल्ला रावगंज को चालान कर जेल भेज दिया गया है।







Leave a comment