उरई। खेत में काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। उपचार के बावजूद अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा कोंच के मोहल्ला जवाहर नगर नई बस्ती का निवासी जगदीश कुशवाहा (35वर्ष) रोज की तरह खेत में काम करने गया था। इस दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया जिससे वह पछाड़ खाकर मौके पर गिर पड़ा। आसपास के किसानों ने देखा तो उसके परिजनों को खबर की। उसे तत्काल कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जटिल स्थिति के कारण यहां से उसे रेफर कर दिया गया। अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

Leave a comment

Recent posts