स्नातक क्षेत्र मतदाता सूची अपडेट करने की कवायद शुरू


उरई। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसमें बताया कि 1 नवम्बर 2025 को आधार मानते हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जानी है। जिसके पुनरीक्षण के क्रम में 30 सितम्बर को विधिवत नोटिस जारी किया जायेगा। 15 अक्टूबर को समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुर्न प्रकाशन किया जायेगा। 6 नवम्बर को फार्म-18 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि रखी गयी है। 20 नवम्बर को मतदाता सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 25 नवम्बर को वोटर लिस्ट का आलेख्य प्रकाशन, 10 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि, 25 दिसम्बर तक इनका निस्तारण और वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर को किया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts