युवा से अधेड़ तक मनचलेपन की हरकत करते दबोचे


उरई। मिशन शक्ति 05 के अभियान में जिले में पुलिस युद्ध स्तरीय सक्रियता प्रदर्शित कर रही है। पुलिस की चुस्ती-दुरुस्ती की इस कवायद के कारण मनचलों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
मिशन शक्ति 05 का अभियान जिले के पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के व्यक्तिगत जोर से अत्यन्त प्रभावी तरीके से संचालित हो रहा है। इस क्रम में सोमवार को युवतियों को देखकर छींटाकशी करने और अश्लील गाना गाने वाले पांच शोहदे एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा दबोच लिये गये। इनमें रणजीत निवासी 27 वर्ष ग्राम मुहाना, हरपाल सिंह यादव 46 वर्ष निवासी पिरौना, बादल बाल्मीक निवासी मकरंदपुरा थाना जालौन, हरिमोहन निवासी पीपरीकलां थाना कैलिया और अनिल सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी मड़ोरा शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति 05 के तहत बालिकाओं को कार्यशाला आयोजित करके गुडटच, बैडटच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा राष्ट्रीय पोषण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र योजना आदि के बारे में बताया गया।

Leave a comment

Recent posts