उरई। पटेल नगर स्थित राय बहादुर सुरेंद्र नारायण सिंह बालिका विद्यालय के परिसर में कुर्मी समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें पटेल धर्मशाला के जीर्णोद्धार और विस्तार के बारे में प्रमुख रूप से चर्चा हुई।
इस अवसर पर चौधरी जयकरन सिंह खरूसा ने कहा कि पटेल धर्मशाला की जिम्मेदारी समाज की नौजवान पीढ़ी के कर्मठ युवाओं को सौंपी जानी चाहिए। जिससे धर्मशाला का पूर्ण विकास हो सके और सामाजिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल सके। उन्होंने समाज के कमजोर परिवार के बच्चों के लिए बोर्डिंग सहित निःशुल्क कोचिंग के संचालन का सुझाव भी दिया जिसमें अपनी ओर से पूरी तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रो. वीरेंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि धर्मशाला के सुचारू संचालन में वे अपनी ओर से यथा संभव योगदान करने का वायदा करते हैं।
बैठक में कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति समाज द्वारा संचालित संस्थाओं का किसी प्रकार से अहित करता है तो समाज के गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष उसके कारनामे उजागर कर उसकी भर्त्सना की जायेगी। आवश्यक हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय समाज के महामंत्री शैलेंद्र सिंह निरंजन और सर्वोदय इंटर कालेज के प्रबंधक भगवान सिंह निरंजन ने धर्मशाला के लिए दान की घोषणा करने की पहल की।
बैठक में मेवालाल बाबूजी, चौ. जयकरन सिंह, प्रो. वीरेंद्र सिंह निरंजन, शैलेंद्र सिंह निरंजन, अशोक कुमार निरंजन, डा. परमात्मा शरण निरंजन, रामशरण निरंजन, गणेश प्रसाद निरंजन पूर्व एडीओ, रामशरण निरंजन, भगवान सिंह निरंजन संटे, संतराम सिंह निरंजन फतेहपुर, दिग्विजय सिंह निरंजन खनुआ, उमाशंकर सिंह निरंजन, आलोक सिंह निरंजन, अखिलेश निरंजन, महेंद्र सिंह निरंजन और देवेंद्र सिंह निरंजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।







Leave a comment