उरई। डयूटी करके देर रात घर लौट रही महिला बैंक कर्मी को देख गश्त कर रहे पुलिस अधीक्षक ने रोक लिया। उन्होंने युवती से जानकारी ली तो पता चला कि डयूटी में देर हो जाने के कारण उसे साधन नही मिल पाया जिससे वह अकेली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपने एक वाहन से उसे सुरक्षित घर भिजवाने की व्यवस्था की।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार गत दिनों रात्रि भ्रमण पर थे। अंबेडकर चौराहे से जिला परिषद मार्ग की ओर सुनसान क्षेत्र में जाते हुए एक युवती को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा ली और उसे पास बुलाकर पूंछा तो युवती ने बताया कि वह एक बैंक में काम करती है। डयूटी करते देर हो गयी थी इसलिए वह अकेले निकल पड़ी। कोई साधन नही मिल रहा था। फोन डिस्चार्ज हो जाने से परिजनों को भी सूचित नही कर पा रही थी। उसकी समस्या समझकर पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहन बुलवाकर उसे सुरक्षित घर छोड़ने को कहा। पुलिस अधीक्षक के इस कदम की सर्वत्र सराहना हो रही है।







Leave a comment