जालौन-उरई। उरई मार्ग पर एलआईसी भवन के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने राह चलते युवक को रौंद दिया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मोहल्ला जोशियाना निवासी युवक राहुल (30वर्ष) मंगलवार को जालौन पेट्रोल पंप स्थित हनुमान मंदिर से एलआईसी की तरफ जा रहा था तभी अचानक तेज गति से सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। राहुल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन स्थिति अधिक नाजुक होने के कारण प्रारम्भिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।






Leave a comment