उरई। गत दिनों नव दुर्गा की सप्तमी के अवसर पर स्वर्णिम तिलक के तत्वावधान में डांडिया-गरबा का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ गरिमा पूर्वक किया गया जिसमें शहर की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जबकि डा. मधूलिका ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
अतिथियों ने गणेश पूजन और शक्ति पूजन के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें उनका साथ इनरव्हील की प्रेसीडेंट सुविधा इटौरिया, चार्टर प्रेसीडेंट पुष्पा अग्रवाल, सचिव नुपुर कौशिक, कोषाध्यक्ष हेमा अग्रवाल, आईएसओ माधुरी गुप्ता, एडीटर अर्चना निरंजन, शिल्पी अग्रवाल और सरिता सिंहल ने उनका सहयोग किया।
डांडिया क्वीन का अवार्ड शिल्पी अग्रवाल और अंकिता पुरवार को मिला। सरिता सिंहल और आरती गुप्ता भी पुरस्कृत की गयीं। डांडिया के साथ ही गेम का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार डा. मधूलिका के नाम दर्ज हुआ।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि भीषण गर्मी होने के बावजूद महिलाओं के उत्साह में कोई कमी नही थी। सभी महिलाएं फुल गरबा ड्रेस मे थीं और बहुत ही प्रफुल्लता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहीं थीं। आभार प्रदर्शन अर्चना निरंजन ने किया। रंजना गुर्जर, रजनी सिंह, शशि सिंह, शालिनी तिवारी, मालती मिसुरिया, सुमन गुप्ता, रजनी तिवारी, सुधा, वंदना पहारिया, दीप्ति गुप्ता, विमला गुप्ता, सुमन रखौलिया, रजनी, सीमा, नीलम कंथरिया, गीता कौशल, दीप्ति कौशल, निष्ठा द्विवेदी, मनोरमा सोनी, नीता श्रीवास्तव, सीमा गर्ग, आरती अग्रवाल और नीलू नीखरा ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।







Leave a comment