माधौगढ़ –उरई | थाना गोहन क्षेत्र के ग्राम ईंटों में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन मां अन्नपूर्णा कमेटी द्वारा मां कालरात्रि की भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
झांकी में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भूत-प्रेत का मंचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस मंचन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और यह संदेश दिया कि देवी की शक्ति के आगे दुष्ट शक्तियाँ कभी भी टिक नहीं पातीं।
मां कालरात्रि की आरती मंडल अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी एवं प्रधान प्रतिनिधि भवानी प्रजापति द्वारा की गई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। माता के जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय और आलौकिक हो उठा।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इनमें राहुल कुशवाहा, अतुल कुमार, संदीप, अमित, यज्ञवीर, कुलदीप, शेलेंद्र, चिंटू, संजू, संजू तिवारी, सुरेश पंडा, अंशू, योगेश, सुरेंद्र, विशाल, सोहेल, अंश तिवारी, शिवांक तिवारी, आशीष, पंकज, राम गणेश व्यास, हरिगोविंद मौर्य, नीरज, पूरन, जीतू, पवन प्रजापति, कल्लू, लक्खा, रवि, शिवम, रूपसिंह, जिगर, विकास, कृष, कोमल, जीतेंद्र, साजिद, श्यामकिशोर और शिवकुमार शामिल रहे।
पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन एवं समिति के स्वयंसेवकों ने सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और कार्यक्रम शांति व श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं ने कहा – झांकी देखने आए ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा भव्य आयोजन पहले कभी नहीं देखा गया। एक श्रद्धालु ने कहा, “मां कालरात्रि की झांकी ने मन को भाव-विभोर कर दिया, यह क्षण जीवनभर याद रहेगा।” वहीं कई श्रद्धालु भूत-प्रेत के मंचन को देखकर रोमांचित नजर आए और आयोजन समिति की सराहना की।







Leave a comment