माधौगढ़-उरई ।
काली माता मंदिर पर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे बुद्धलाल की आर्थिक तंगी ने उनके जीवन में नई चुनौती खड़ी कर दी थी। लंबे समय से मंदिर परिसर में रह रहे बुद्धलाल ने दर्शन के लिए आए सभासद एवं समाजसेवी अरविंद सिंह सेंगर से मदद की गुहार लगाई और बताया कि पैसे न होने के कारण वह इलाज नहीं करा पा रहे हैं।
बुद्धलाल की पीड़ा सुनकर सभासद अरविंद सिंह ने तुरंत माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन से संपर्क किया। बिरला अस्पताल ने इलाज का अनुमानित खर्च लगभग तीन लाख रुपये बताया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री राहत कोष से केवल 50 हजार रुपये भेजे जाने के कारण अस्पताल ने इलाज स्थगित कर दिया। पीड़ित ने यह स्थिति सभासद को बताई।
सभासद अरविंद सिंह ने तुरंत विधायक को इस स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 17 अक्टूबर 2025 को पुनः एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई। इस राशि से बुद्धलाल का इलाज अब बिरला अस्पताल, ग्वालियर में जारी है।
काली माता मंदिर के पुजारी मगन दास ने बताया कि बुद्धलाल लंबे समय से दर्द और बीमारी के कारण अत्यधिक परेशान थे। “उनकी हालत देखकर हम सभी बहुत चिंतित थे। अब विधायक और सभासद के प्रयासों से उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान दिखाई देने लगी है,” उन्होंने कहा।
मंदिर पर उपस्थित श्रद्धालु भी इस मदद से भावुक दिखे और उन्होंने इस कार्य के लिए विधायक और सभासद दोनों की सराहना की।
—
विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा
“हमारे क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक अभाव के कारण इलाज से वंचित न रहे। विधायक निधि और मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को हर संभव सहायता दी जाएगी। इस प्रयास का उद्देश्य यही है कि समाज के कमजोर वर्गों तक राहत पहुँच सके और उनका जीवन आसान बनाया जा सके।”
सभासद अरविंद सिंह सेंगर ने कहा
“बुद्धलाल की पीड़ा देखकर हम तुरंत आगे आए। अस्पताल प्रशासन और विधायक और जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर इलाज की व्यवस्था कराई। डेढ़ लाख रुपये अस्पताल को प्राप्त हो चुके हैं और उन्हें कभी भी इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मुहिम में सहयोग करने वाले विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह पतराही सहित सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार। हमारा प्रयास हमेशा जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने का रहेगा।”







Leave a comment