रामपुरा-उरई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में नगर की शिवाजी शाखा पर संघ के संस्थापक डा. केशव राव बलराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्पार्चन और शस्त्र पूजन कर इसका उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी बंधुओं को सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
भूपेंद्र जी ने कहा कि संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने अनूठी कार्य पद्धति विकसित की जो हमारी सनातन परंपराओं और मूल्यों के परिपेक्ष्य में राष्ट्र निर्माण का तप बन गया। हमारा सौभाग्य है कि हम इस पवित्र कार्य के घटक हैं। हमारे लिए यह भी गौरव की बात है कि हम सभी शताब्दी वर्ष के साक्षी बन रहे हैं।
कार्यक्रम में खंड संचालक शत्रुघन जी, सह संघ चालक रामचंद्र जी, खंड प्रचारक दिग्विजय जी, जिला नागरिक पत्रकारिता रमाकांत जी, संतोष प्रजापति जी, अंकुर जायघा, अशोक खटिक जी सहित शाखा के अन्य बंधु उपस्थित रहे।







Leave a comment