उरई। अवैध पटाखा बिक्री एवं भण्डारण के विरुद्ध जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कालपी की छापेमारी में आतिशबाजी के बड़े जखीरे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कालपी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मोहल्ला मनीगंज में स्थित जनसेवा केंद्र की दुकान में आतिशबाजी के अवैध भण्डारण की जानकारी मिली। जिसके आधार पर की गयी कार्रवाई में प्लास्टिक की पांच बोरियों में देशी दीवाली बंम, पटाखे और विभिन्न कंपनियों की अन्य आतिशबाजी जिसका बाजार में मूल्य 75 हजार रुपया आंका गया को पकड़ा गया। मौके से एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसका नाम शिवम निषाद (22वर्ष) निवासी मोहल्ला मनीगंज थाना कालपी बताया गया है। आतिशबाजी के अवैध भण्डारण के खिलाफ ताबड़तोड़ हो रही इन कार्रवाइयों से इस बार प्रतिबंधित आतिशबाजी की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है। पटाखों के बड़े पैमाने पर अवैध भण्डारण करने वालों मे भी भारी दहशत है। जनपद में दशहरा दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी के चलते हर साल दुर्घटनाएं होती थी जिनमें जनहानि भी होती रहती थी। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की चुस्ती के कारण इस बार ऐसा कोई अप्रिय समाचार सुनने को नही मिल रहा है।






Leave a comment