अनुरागिनी संस्था ने किया  ग्राम मुसमरिया में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता का कार्यक्रम

मुसमरिया- कालपी |

जनपद के कालपी  क्षेत्र   के ग्राम मुसमरिया में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में अनुरागिनी संस्था द्वारा  तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें इसके सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के राम कुमार जादौन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तंबाकू और नशे की लत से व्यक्ति का स्वास्थ्य धीरे-धीरे नष्ट होता है और यह परिवार एवं समाज दोनों पर विपरीत प्रभाव डालता है।

विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से तंबाकू और नशे का सेवन न करने की शपथ ली। साथ ही, उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। यह पहल केवल व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं बल्कि सामाजिक स्तर पर भी परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य  दिनेश कुमार श्रीवास्तव तथा प्रवक्ता दिनेश कुमार अवस्थी, मयंक गौतम, कुंवर सिंह, पंकज कुमार प्रजापति, मैनुद्दीन, राजेश यादव, दिनेश कुमार अंजन, रमांक नमन, प्रदीप कुमार, सुश्री अक्षिता मिश्रा, कुलदीप कुमार एवं शहबाज खान अनुरागिनी संस्था , प्रद्युम्न सिंह और नितिन कुमार सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन का महत्व समझाया और कहा कि तंबाकू से जुड़ी बीमारियां आज हमारे देश में सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक हैं। यदि युवा पीढ़ी समय रहते इससे दूरी बना ले तो न केवल उनका जीवन सुरक्षित रहेगा बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी उनका योगदान सशक्त होगा।

संस्था के नितिन कुमार सैनी ने बताया कि अनुरागिनी पिछले 28 वर्षों से समाज में जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। तंबाकू व नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में यह आयोजन उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।

प्रधानाचार्य  दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने  इस पहल की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान से युवाओं में सकारात्मक बदलाव आएगा। तंबाकू और नशे से मुक्ति का संकल्प केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

अंत में, संस्था के पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इस विषय में जागरूक करें। केवल इसी तरह हम एक स्वस्थ, सशक्त और नशा-मुक्त समाज की कल्पना को साकार कर सकते हैं।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts