उरई| शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मडोरा में बालिकाओं को सरकारी योजनाओं और सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की प्रतीक्षा सिंह व राजा भारद्वाज ने बच्चियों को हेल्पलाइन नंबरों 112, 108, 1098, 181, 1090 और 1930 की जानकारी दी और बताया कि ये सेवाएं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आपात स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए संचालित की गई हैं। कार्यक्रम में छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य गरिमा पाठक, स्पोर्ट्स पर्सन अवध नारायण, विद्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। टीम ने बच्चियों से कहा कि वे अपने अधिकारों को पहचानें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।







Leave a comment