उरई | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उरई में शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस समारोह का लाइव प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ किया, जिसमें देशभर के 46 अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित किया गया।आईटीआई उरई में विभिन्न व्यवसायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। मशीनिस्ट ट्रेड की छात्रा कुमारी महक ने प्रदेश स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। अन्य मेधावी प्रशिक्षार्थियों में प्रियांशु पटेल, पलक, मनीकांत शर्मा, निधि, विपिन कुमार, दिव्याशु सिंह, भूपेंद्र कुशवाहा, अक्षदीप, विपिन पाल, शिवा कुशवाहा, राज तामरे, प्रभात द्विवेदी, स्वेता, अलीम खान, शालू और सत्यम प्रजापति को भी सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा, “यह दिन प्रशिक्षार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अब आपको समाज में अपनी भूमिका निभानी है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना है।” उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।महिला सशक्तिकरण सत्र में शिक्षक व समाजसेविका सारिका आनंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ केवल अधिकार नहीं, बल्कि अवसरों की समानता और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना है। उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रज्ञा राजपूत ने मिशन शक्ति के तहत अपने संबोधन में कहा, “महिलाओं और युवाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना मेरा उद्देश्य है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।







Leave a comment