उरई | जालौन जनपद के मुख्यालय उरई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष व विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। एकत्रीकरण रघुवीर धाम मे हुआ तत्पश्चात अंबेडकर बस्ती द्वारा आयोजित इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए उमरारखेरा की सड़कों पर पथ संचलन में शामिल हुए। संचलन के दौरान जनमानस ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षक गौरव रहे एकल गीत विद्यार्थी पुष्पेन्द्र द्वारा गाया गया ।
कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह कार्यवाह श्री अनिल श्रीवास्तव जी का पाथेय प्राप्त हुआ | उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्षों के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र सेवा, सनातन संस्कृति और हिंदुत्व के मूल्यों पर विस्तृत चर्चा की और कहा जैसे समाज में सभी लोग पर्व मनाते हैं इस तरह संघ भी छह उत्सव जिसमें एक विजयादशमी भी है । यह संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष भी है | संघ एकमात्र ऐसा संगठन है जो सौ वर्ष बाद भी उसी ऊर्जा, उस निष्ठा उसी प्रेरणा को लेकर नित नवीन स्वरूप बनाए हुए खड़ा है। राष्ट्र आराधना के अपने उद्देश्य में सफल भी हुआ है | विचारणीय है कि संघ ने जब सौ वर्ष पूरे किए हैं तो वह क्या कर रहा है जिससे अन्य संगठनों की तरह थक नहीं रुका नहीं , हारा नहीं अनथक आगे बढ़ रहा है अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में खड़ा है | संघ की भारत को सदैव विजयी और यशस्वी देखने की कामना है | ऐसे निस्वार्थ और निष्काम उद्देश्य को धारण किए हुए संघ को भी अपनी सौ साल की यात्रा में अनेक कठिनाइयाँ, चुनौतियां ,झूठे विमर्शों ,मनगढ़ंत आरोपी का सामना करना पड़ा है । संघ पर अनेक प्रतिबंध लगे लेकिन संघ ने अपने संगठन कौशल और समाज के स्नेह और सामूहिक समाज शक्ति के बल पर इनका सामना किया और भारत माँ को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए सदैव अग्रसर रहा।।
कार्यक्रम स्थल पर अखंड भारत की विशाल भगवा रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा उरई शहर गूंज उठा। विजयादशमी उत्सव ने नगर में अनुशासन, संगठन और देशभक्ति की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम मे झांसी विभाग प्रचारक मनोज जी ,जिला प्रचारक शिवम जी ,नगर प्रचारक कार्तिक जी ,नगर संघचालक लाल जी ,सह संघचालक इंजी०अजय इटौरिया जी ,नगर कार्यवाह अवध जी, सह देवेंद्र जी सहित सभी बंधु उपस्थित रहे।







Leave a comment