उरई। संदिग्ध हालत में कदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित किये गये युवक की मौत को लेकर मामला उलझ गया है। घरवाले उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस हादसे का अनुमान बता रही है। कदौरा के थाना प्रभारी प्रभात कुमार का कहना है कि घटना हमीरपुर जिले के कुरारा और बेरी थाना क्षेत्र के बीच में हुई है। उनके यहां तो उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया था। इसलिए विवेचना हेतु उक्त थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गयी है।
मृतक कुरारा थाना क्षेत्र के लहरा गांव निवासी मेहताब खां (27वर्ष) बताया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार को सुबह गांव में ही कुछ लोगों ने उसकी मारपीट कर दी थी। जिसकी शिकायत कराने वह बेरी चौकी मोटर साइकिल से जा रहा था। तभी घात लगाकर विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी। दूसरी ओर कदौरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार का कहना है कि युवक बाइक से जाते समय एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।






Leave a comment