जालौन –उरई ।विकास खंड के ग्राम कैंथ में चल रहे नाला निर्माण का काम दस दिन से बंद पड़ा है। नाला निर्माण के लिए खोदी गयी मिट्टी सड़क पड़ी रहने के कारण गांव के लोग परेशान हैं तथा आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने नाला निर्माण का काम शुरू कराने की मांग की प्रशासन से की है।
ग्राम कैंथ में मुख्य मार्ग पर सी सी सड़क के किनारे नाले का निर्माण के पूर्व खुदाई का काम शुरू किया गया था। लगभग दस दिन पूर्व नाला निर्माण के लिए नाले की खुदाई कर मिट्टी को सी सी सड़क पर डाल दिया गया है। ग्रमीण राजाराम, राजू, क्लू, अरविन्द, गुपाल आदि बताते हैं कि खुदाई के बाद मिट्टी को पक्की सी सी सड़क पर डाल दिया है। सड़क पर मिट्टी डालने के बाद पानी बरस गया जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया। खुदाई का काम दस से बंद होने के कारण गांव के लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है ।सबसे ज्यादा दिक्कत चार पहिया वाहनों व कृषि उपकरणों को निकालने में हो रही है। सड़क पर मिट्टी पड़ी होने से गांव में गंदगी फैली हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है गांव में नाले निर्माण के लिए शुरू की गयी खुदाई को शीघ्र पूरा कर नाले निर्माण का काम पूरा शीघ्र कराने की मांग की है जिससे पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो सके तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे ।







Leave a comment