जिला योजना समिति सदस्य अरविंद सिंह ध्रुव ने सभासदों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी पर दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में उठी आवाज

माधौगढ़- केरल में तैनात जेल महानिदेशक बलराम कुमार उपाध्याय की साजिश के तहत पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी पर अयाना थाना क्षेत्र में दर्ज कराए गए कथित फर्जी मुकदमे के विरोध में नगर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

पहले एक सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी राकेश सोनी को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद नगर के व्यापारियों ने भी विरोध जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया था।

इसी क्रम में जिला योजना समिति के सदस्य अरविंद सिंह ध्रुव के नेतृत्व में सभासदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुकदमे को समाप्त करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान अरविंद सिंह सेंगर ने कहा कि प्रिन्स द्विवेदी अपने दामाद की मां की जमीन विवाद में कानूनी मदद और मुख्तार आम होने के नाते देखरेख कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर जेल महानिदेशक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए साजिशन अपने चाचा के माध्यम से फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

ज्ञापन देने के दौरान ब्रजेश कुमार, ज़ाकिर खान, अल्ताफ, कीर्तिमान सिंह सेंगर सहित एक दर्जन सभासद उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts