उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में 9 अक्टूबर को संभावित दौरे की तैयारियां जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर शुरू कर दीं हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के साथ इंदिरा स्टेडियम परिसर में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के दौरे को अंतिम स्वीकृति नही मिली है लेकिन ऊपर से जिला प्रशासन को 9 अक्टूबर को उनकी सभा व अन्य कार्यक्रमों के लिए व्यवस्थायें कर देने को कह दिया गया है। जिला प्रशासन ने इंदिरा स्टेडियम में उनका कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस दौरान उनके हाथों से कई विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास की योजना बनाई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर उनका दौरा अंतिम रूप से तय हो जाता है तो उरई के नये तहसील भवन, ऐरी रमपुरा के नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण की सौगात यहां के लोगों को दिलायी जा सकती है। प्रस्तावित कार्यों में जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के निर्माण, बड़ेरा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना और उरई-इटौरा वाया करमेर रोड के कार्य की घोषणा उनके द्वारा कराई जा सकती है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आज डीएम-एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल को देखा और उपयुक्त व्यवस्था के लिए कई सुझाव दिये।







Leave a comment