विद्युत करंट से छात्र की मौत


उरई। सिरसा कलार थाने के न्यामतपुर में 18 वर्षीय छात्र की बिजली का तार टूटकर गिर जाने के कारण करंट से झुलस कर मौत हो गयी।
मृत छात्र नंद किशोर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता वीर सिंह खेती करके परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनकी संतानों में दो बेटियां हैं जबकि बेटे के नाम पर नंद किशोर अकेला था। घटना सुबह 9 बजे की है। नंद किशोर नहाकर घर के बाहर खड़ा था तभी खंभे के तार फाल्ट होने से टूटकर उस पर टूट पड़े। उसके चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण दौड़े। उन्होंने केबिल को अलग किया और बेसुध नंद किशोर को संभालकर उपचार के लिए उरई ले गये जहां मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a comment

Recent posts