उरई, 7 अक्टूबर 2025 (सू.वि.): उरई नगर में मंगलवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तुलसी नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर से गाजे-बाजे और जयघोषों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बाल्मीकि समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया।शोभायात्रा का शुभारंभ पूजा-अर्चना के बाद बाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि के नेतृत्व में हुआ। यात्रा तुलसी नगर से शुरू होकर मच्छर चौराहा, अंबेडकर चौराहा और झलकारी बाई चौराहा होते हुए पुनः बाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि को शाल उढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में रामगुलाम, छिग्गे बाल्मीकि, राजू, जगमोहन, बालकिशन, एस. कुमार, रघुनंदन, बबलू, संजय भारती, नीरज पॉल, संतोष, प्रमोद, लल्लन, वीरेंद्र, महेंद्र भारती, अजय भारती, कैलाश, रामजीवन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यह शोभायात्रा महर्षि बाल्मीकि के जीवन और आदर्शों को याद करने का एक जीवंत आयोजन रहा।







Leave a comment